हाईवे पर पहाड़ी से गिरा मलबा, वाहनों के पहिये थमे | Landslide on Kalka Shimla NH Solan |

2021-11-24 1

Kalka Shimla national highway-5 पर डेढ़घराट के समीप अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से करीब आधा घंटा वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। फोरलेन निर्माता कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंच सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया। गनीमत रही कि वाहन चालकों ने पहाड़ दरकता देख लिया और तुरंत वाहनों की ब्रेक लगा दी। इससे वाहन बाल-बाल बच गए। पहाड़ से Landslide होने का Video भी Social Media पर वायरल हुआ है।